CURRENT AFFAIRS IN HINDIयह नई घटनाओं पर आधारित होती है। जैसे कि किसी राज्य में कोई योजना शुरु हुआ हो या किसी परदेश का मुख्यमन्त्री की सपथ ली हो या फिर किसी देश की ऐसी घटनाए जो विश्व में प्रचलित हो। और इन जानकारियां परिक्षाओं पूछे जाते हैं। और इन समस्त जानकारियों को जानना बहुत जरूरी हो जाता है।
यदि उम्मीदवारों ने इस योजना के सभी नियमों, शर्तों को नहीं पढ़ा है, तो वह इस प्रकार के प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाएगा। तो संदेश स्पष्ट है कि उम्मीदवारों को इस तरह की सभी योजनाओं, समाचारों या घटनाओं की गहराई में जाना होगा। अन्यथा परिणाम सकारात्मक नही अयेगा।