vaastavik Sooryoday Se Kuchh Samay Pahale Hee Soory Dikhaee Dene Lagata Hai, Yah Kis Kaaran Hota Hai : वास्तविक सूर्योदय से कुछ समय पहले ही सूर्य दिखाई देने लगता है, यह वायुमण्डलीय अपवर्तन के कारण होता है। वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है तथा वास्तविक सूर्यास्त के लगभग 2 मिनट पश्चात तक दिखाई देता रहता है। इसी परिघटना के कारण ही सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय सूर्य की चक्रिका चपटी प्रतीत होती है।