संसद के प्रत्येक सदन की कार्यवाही में संसद का सदस्य न होते हुए भी महान्यायवादी (एटॉर्नी जनरल) भाग ले सकता है।
कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है
निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा का सदस्य नहीं था
एक मालिक होते हुए भी खान हो गया और फिर सुल्तान बन गया कौन था वह
खनिज तेल के भंडार होते हुए भी कौन-सा देश तेल का आयात करता है
किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे
मैं कवि हूँ, मेरा पिता चिकित्सक है और मेरी माँ पिसनहारी हैं, सबका पेशा अलग होते हुए भी लाभ हेतु हम मवेशियों को पालते हैं” उपर्युक्त कथन प्राचीन भारत के किस काल की सामाजिक व्यवस्था को चित्रित करता हैं
वह कौन-सा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है
संसद की कार्यवाही में प्रथम विषय कौन-सा होता है
एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह A है वह किस रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता है
पीसा की ऐतिहासिक मीनार तिरछी होते हुए भी नहीं गिरती है, क्योंकि
उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य नहीं हो सकता
कौन से रक्त समूह का व्यक्ति सभी से रक्त ले सकता है
निम्नलिखित में से कौन प्रारूप (मसविदा) समिति का सदस्य नहीं था
पर्यावरण के अनुकूल होते हुए भी किसे श्वेत कोयला के नाम से जाना जाता है
प्रथम भारतीय जो ब्रिटिश संसद का सदस्य बना
राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है
ध्वनि तीव्रता की डेसिबल में वह अधिकतम सीमा जिससे ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता है
खून को बहने से रोकने में कौन-सा विटामिन भाग लेता हैं
शुद्ध शहद कितने दिनों तक सुरक्षित रह सकता है
रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है
यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का रक्त वर्ग O हो तो बताइए कि उनके पुत्र का कौन-सा वर्ग हो सकता है
भारत का राष्ट्रपति त्यागपत्र किसे दे सकता हैं
भारतीय संसद का तीसरा अंग कौन है
थकान के कारण बालक के व्यवहार में कौन-सा संवेग उदय हो सकता है
यदि एक पिता का रक्त वर्ग ‘A’ है और माता का रक्त वर्ग ‘O’ है, तो उनके पुत्र का रक्त वर्ग निम्न में से कौन-सा हो सकता है
चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकता है, क्योंकि
क्या नीति-निर्देशक तत्वों को कार्यान्वित करने के लिए मूल अधिकारों का हनन हो सकता है
राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता कौन करता है
शिक्षक बालकों की पाठ में रुचि उत्पन्न कर सकता है
संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम कितना समय का अंतराल हो सकता है
स्थायी चुम्बकन किस स्थिति में किया जा सकता है
बालकों की सामाजिक कार्य में भाग लेने की अनुमति मिलने पर समाजीकरण की प्रक्रिया होती है
किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं
रूस की संसद का नाम क्या है
किसके गुरुत्वीय आकर्षण के कारण ज्वार-भाटा उत्पन्न होते हैं
भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाली प्रथम महिला कौन-थी
भारत यू. एन. ओ. का सदस्य किस वर्ष से है
समुद्री जल को किस प्रक्रिया से शुद्ध किया जा सकता है
मानव की आँख में 'निकट दृष्टि दोष' को ठीक किया जा सकता है
भू-रक्षण को नियंत्रित किसके द्वारा किया जा सकता है
संसद का उच्च सदन कौन-सा है
संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है
भारत का राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है
राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है
निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति के सदस्य नहीं थे
थर्मस फ्लास्क में ऊष्मा का क्षय रोका जा सकता है
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है
ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं
पहली बार कौन-सा भारतीय ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ
कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है
कौन रासायनिक प्रतिक्रियाओं में भाग लेते हैं
दिवान निगारा किस देश की संसद का नाम है
”इस बात पर कोई मतभेद नहीं हो सकता है कि किशोरावस्था जीवन का सबसे कटिन काल है।” यह कथन है
सबसे बड़ा, उड़ने में असमर्थ, पक्षी जो तेज गति से दौड़ सकता है, वह है
राष्ट्रपति को उनके पद से कैसे हटाया जा सकता है
लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा को प्राप्त होने के कितने दिन बाद तक लोकसभा को लौटाया जा सकता है
मृदा अपरदन को कैसे रोका जा सकता है
यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौनसा दोष होगा
किस रक्त समूह वाला व्यक्ति सभी से रक्त ग्रहण कर सकता है
राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है
भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है
यदि लोकसभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों पद रिक्त है तो सदन की बैठकों की अध्यक्षता कौन करेगा
इल्तुतमिश, कुतुबद्दीन ऐबक का दामाद व उत्तराधिकारी था इल्तुतमिश को निश्चित रूप से तुर्कों द्वारा उत्तर भारत की विजयों का वास्तविक संगठन कर्ता माना जा सकता हैं, उसकी शासनावधि क्या थी
राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है
महात्मा गांधी के साथ चम्पारण सत्याग्रह में भाग लेने वाले दो प्रमुख नेता थे
मृदा अपरदन रोका जा सकता है
संसद का निम्न सदन कौन-सा होता है
लीप ईयर में फरवरी महीने में कितने दिन होते हैं
लीप वर्ष में कितने दिन होते हैं
संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है
राष्ट्रपति किसकी सलाह/अनुरोध पर लोकसभा को उसकी अवधि की समाप्ति से पहले भंग कर सकता है
गाँधीजी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे
लोकसभा व राज्यसभा में राष्ट्रपति कुल कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है
राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए