sanvidhaan Ke Kis Anuchchhed Ke Antargat Sanvidhaan Sanshodhan Kee Prakriya Ka Ullekh Hai : संविधान के 368 अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है। संविधान में केवल कुछ ही ऐसे उपबंध है जिनमें परिवर्तन करने के लिए विशेष प्रक्रिया को अपनाया जाता है। भारत के संविधान के भाग 20 के अंतर्गत अनुच्छेद 368 में संविधान संशोधन की प्रक्रिया दी गई है। न्यायाधीशों ने कहा है कि अनुच्छेद 368 में केवल संविधान संशोधन की प्रक्रिया दी गई है न कि संविधान संशोधन करने की शक्ति दी गई है।