sandhi (संधि ) AND sandhi Viched In Hindi : दो वर्णों के मेल से जो विकार उत्पन्न होते हैं उसे हम संधि के रूप में लेते हैं या संधि कहते है। संधि का शाब्दिक अर्थ होता है मेल या समझौता दूसरे वाक्यों में अगर कहें - जब दो वर्णों का मिलन अत्यंत निकटता के कारण होता है और उनमें कोई ना कोई परिवर्तन जरूर होगा उन्हीं परिवर्तन को हम संधि के नाम से जानते हैं। उदाहरण के तौर पर देखें, संधि विच्छेद "रमा + ईश" का संधि =रमेश होता है।
संधि विछेद sandhi Viched क्या है : एक सार्थक शब्द को दो या दो से अधिक वर्णों में विच्छेद कर देना संधि विच्छेद (sandhi Viched)कहलाता है। हिमालय का संधि विच्छेद क्या होगा तो हिमालय का संधि विच्छेद sandhi Viched - हिम + आलय होगा।
हिम + आलय
संस्कृत से गृहीत संधि जिनका प्रयोग हिन्दी भाषा में भी होता है, SANDHI के तीन प्रकार होते हैं।
इन तीनों संधि का विस्तृत जानकारी का अध्ययन करेंगे