prthvee Ko Harit Grah Kyon Kahte Hain : हरितगृह तापरोधी दीवारों वाला ऐसा कमरा होता है जिसकी छत काँच या पारदर्शी प्लास्टिक से बनी होती है। सूर्य की किरणें छत को पार कर अन्दर आ जाती हैं तथा कमरे के तापमान को बढ़ा देती हैं। यह तापमान कमरे के अन्दर बना रहता है। बहुत कम वापस जाता है, अत: शीतल क्षेत्रों एवं शीत ऋतु में भी इस पवन के अन्दर ग्रीष्म ऋतु के फूल-पौधे और सब्जियाँ उगायी जा सकती हैं। भूमण्डल के वायुमण्डल में भी यही हरितगृह प्रभाव पाया जाता है।